Google Pay गूगल कंपनी द्वारा लांच एक डिजिटल ऐप है जिसका उपयोग मनी ट्रांसफर के लिए किया जाता है l फोन पे की तरह Google Pay भी यूपीआई आधारित हैl यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक एनपीसीआई द्वारा संचालित एक कंपनी है जी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्रबंधित होती है एनपीसीआई का फुल फॉर्म है नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया l Google Pay से मनी ट्रांसफर करना आसान होता है l Google pay बिजनेस में टीवी रिचार्ज फोन रिचार्ज ई पेमेंट बच्चों की फीस पेमेंट इत्यादि कार्यों में कर सकते हैंl

Google Pay से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
गूगल पर से लोन लेने के लिए बैंक पासबुक स्टेटस पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है का उपयोग ऑनलाइन प्रोसेसिंग के दौरान अपलोड किया जाता हैl
Google से लोन कैसे लें
- गूगल पे से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में ऐप डाउनलोड करना होगा l
- गूगल एप डाउनलोड करने के बाद फोन नंबर इस में डालकर रजिस्टर करना होता है
- रजिस्टर करने के बाद होम पेज पर बिजनेस एंड बिल का ऑप्शन दिया होता है ठीक उसी के सामने एक्सप्लोर का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें l
- एक्सप्लोर पर क्लिक करने के बाद कई सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे उस में से फाइनेंस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
- इसके बाद बहुत सारी कंपनियां जो लोन देती हैं उनका ऑप्शन आएगा अपने पसंद की कंपनी पर क्लिक करें जिससे आपको लोन लेना है
- क्लिक के बाद आपको अपना फोन नंबर डायल कर लॉगइन करना होगा फिर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन ले सकते हैं l
Google pay से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है
सभी लोग लोन लेने से पहले सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि आप फिर लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा सबके मन में यह बात रहती है कि लोन का ब्याज कम हो लोन लेने पर 1.33% ब्याज लगता है उसके बाद अपने प्लान के अनुसार ईएमआई बना सकते हैं तथा लगभग 500000 तक का लोन मिल सकता है अब बात या आती है कि गूगल पर से कितने समय के लिए लोन मिलता है तो हम आपको यह बता दें कि गूगल पर से लगभग 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लोन मिल जाता है
गूगल पर से personal loan
Google pay भी phone pe की तरह पर्सनल लोन प्रोवाइड कर आता है l आप इसे जब चाहे तब लोन ले सकते हैं l
Google pay से EMI loan
गूगल पर अपने यूजर्स को EMI loan भी प्रदान करता है l
Google pay से Business loan
Google Pay की खासियत यह है कि आप इसे बिजनेस लोन भी ले सकते हैं जबकि Phone Pe में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है l Phone Pe के द्वारा हम बिजनेस लोन नहीं ले सकते हैं परंतु Google Pay पर यह सुविधा उपलब्ध है l अतः आप Google Pay से बिजनेस लोन लेकर अपने बिजनेस में निवेश कर सकते हैं l
Google pay से ही लोन क्यों ले?
ऐसी कंपनियां हैं जो लोन प्रधान करती हैं तथा बहुत से ऐप है जैसे भीम यूपीआई फोन पर इत्यादि लोन प्रदान करते हैं दोस्तों यदि आप गूगल पर से लोन लेने की सोच रहे हैं तो बाकी आती है कि आप गूगल पर से ही लोन क्यों ले बताते हैं गूगल पर की खासियत की गूगल से लोन लेने के फायदे क्या क्या है
- यदि आप गूगल पर से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें यदि आप गूगल पे से लोन लेते हैं तो यह आपको अधिक मात्रा में लोन प्रोवाइड करता है l
- यदि आप लोग लेने के लिए गूगल पर का यूज़ करते हैं तो आपको ब्याज कम देना पड़ता है l
- गूगल पर से लोन लेने पर आपको ज्यादा समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिएl
- Phone Pe की तरह गूगल पर से भी लोन लेने पर या आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा l
- Google Pay या आपको आसानी से लोन मिल जाएगा l
- गूगल पर ऑल इंडिया में यूज किया जाता है या तो कहीं भी आसानी से उपलब्ध है तथा इससे लोन लेने पर documents की आवश्यकता कम से कम होती है l
Google pay का use
- Google pay ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एक सिस्टम है आजकल इसका उपयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है पिंग करनी है या बच्चों की स्कूल की फी पेमेंट करनी हो तो मत निकालना हो बिल जमा करना है इतिहास कार्य के लिए अब गूगल पर का यूज किया जा रहा है ट्रांसफर करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें cash साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती l
- डिजिटलीकरण के इस दौर में ज्यादा से ज्यादा कार्य ऑनलाइन होते जा रहे हैं l गूगल पर को सर्वप्रथम 2017 में अरुण जेटली के द्वारा लांच किया गया था इसका नाम पहले गूगल तेज था फिर बाद में बदलकर गूगल पर कर दिया गया l
Google pay से लोन लेने की खासियत क्या है
Google Pay अन्य app है जैसे Bhim UPI तथा PhonePe की तरह एक ऐप है l गूगल पर में एक एक्स्ट्रा फीचर यह है कि आप अपनी बिना को आईडेंटिटी बताएं किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या किसी से भी पैसे ले सकते हैं l
Google pay से आप पैसे भी कमा सकते हैंl
डिजिटल के इस दौर में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का कार्य काफी तेजी से बढ़ गया है इसके लिए बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जिनके ऐप हैं और app के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं आजकल google pay का यूज़ ज्यादा हो रहा है आसानी से किसी भी दुकान पर या किसी भी जगह उपलब्ध है जहां से पैसे ट्रांसफर करने में भी परेशानी नहीं आती हैl
[…] है तो आपके लिए खुशखबरी है कि अब आप गूगल पे के थ्रू लोन ले सकते हैं गूगल पे के थ्रू लोन लेने के […]