Phone pe unified payment interface (UPI) पर आधारित एक ऐप है जिसका उपयोग डिजिटल पेमेंट के लिए किया जाता है l आज वैश्वीकरण के इस दौर में डिजिटल पेमेंट और मनी ट्रांसफर का कार्य काफी तेजी से बढ़ चुका है l बिजनेस हो टीवी रिचार्ज फोन रिचार्ज ऑनलाइन शॉपिंग स्कूल फी पेमेंट कोई भी कार्य हो हर जगह अधिकतर ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग किया जा रहा है जो कि लोगों के लिए सुविधाजनक है l प्रत्येक दिन इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है l

UPI Kya Hai?
UPI = unified payment interface NPCI ( National payment Corporation of India) द्वारा संचालित एक संस्था है जो आरबीआई के द्वारा प्रबंधित की जाती है l NPCI सभी बैंकों के ATM’s जोड़ती है तथा उनके बीच हो रहे transaction को प्रबंधित करती है l
Read This- PhonePe Se Loan Kaise Le | फ़ोन पे से लोन कैसे ले?
How to apply loan from Bandhan Bank 2021
PhonePe से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
PhonePe से loan लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Cibil score 600 + होना चाहिए l
Phone Pe से loan कैसे ले
Phone Pe से लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा
- Phone pe से लोन लेने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से फोन पे ऐप को डाउनलोड करना होगा l
- App डाउनलोड करने के बाद इसमें फोन नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा तथा अकाउंट बनाना होगा l
- रजिस्टर करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से एक फ्लिपकार्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा तथा इसे उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिस नंबर से फोन पर रजिस्टर किया था l
- फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को ओपन करके उसके प्रोफाइल में जाकर फ्लिपकार्ट एक्टिवेट करना होगा तथा जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा l
- अपलोड करने के बाद आपको कुछ personal
जानकारी देनी पड़ती है इसके बाद कितना अमाउंट लोन लेना चाहते हैं पर क्लिक करें और सबमिट करेंl - वेरीफिकेशन के बाद लोन का अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा l
Phone Pe से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?
यदि आप जानना चाहते हैं कि phone pe से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि फोन पे से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है दरअसल phone pe बिना किसी ब्याज के लोन प्रोवाइड करता है लोन लेने के बाद इसे 45 दिनों तक बिना किसी ब्याज के इस्तेमाल किया जा सकता है परंतु यदि 45 दिन के बाद तक लोन नहीं दे पाए तो 2 महीने तक महीने तक लोन जमा करना होता है l phone pe से लगभग 10,000 से लेकर 50000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैंl
फोन पे से पर्सनल लोन
यदि आप फोन पर से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह आपको पर्सनल लोन की भी सुविधा प्रदान करता है आप फोन पर से लिए गए लोन का उपयोग कर सकते हैं l पर्सनल लोन लेने के लिए उपस्थित प्रक्रिया के अनुसार लोन की सुविधा उपलब्ध होगी l
फोन पे ई एम आई लोन
क्या आप सोच रहे हैं कि Phone Pe अपने यूजर्स को EML लोन प्रदान करता है कि नहीं तो आप सही सोच रहे हैं Phone Pe अपने यूजर्स को EMI loan provide करता है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते हैं l
Phone Pe से बिजनेस लोन
फोन पे क्या खासियत है कि या बिजनेस के लिए लोन प्रदान नहीं करता परंतु यदि आप बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं तो पर्सनल लोन लेकर भी इसमें उपयोग कर सकते हैं l बिजनेस करने के लिए बड़ी मात्रा में आती है फोन पर केवल 10000 से ₹50000 लोन प्रदान कर सकता है l
फोन पे से लोन लेने के लिए eligibilty
- किसी भी नौकरी को करने के लिए आवश्यक उम्र निर्धारित होती है l अतः लोन लेने के बाद लोन को वापस भी करना होता है l फोन पर से लोन लेने के लिए एक आवश्यक योग्यता होनी चाहिएl
- भारत का नागरिक होना चाहिएl
- लोन लेने वाली की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा तथा 59 वर्ष से कम होनी चाहिए l
- लोन को वापस करने के लिए आय का साधन होना चाहिए l
फोन पे से ही लोन क्यों लेना चाहिए
यदि हम phone Pe से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सवाल उठता है कि हम Phone Pe से ही लोन क्यों ले?
- Phone Pe भारत की एक बहुत बड़ी कंपनी जिसका नाम फ्लिपकार्ट है जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग भरोसा करते हैं से जुड़ा हुआ है l कंपनी की विश्वसनीयता को देखते हुए हम फोन पर से लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं l
- Phone Pe से लोन लेने के लिए कम से कम डाक्यूमेंट्स किया सकता होती है l जिसे लोन लेने में आसानी रहती है l
- Phone pe से ब्याज मुक्त लोन मिलता है l
- लोन लेने के बाद लोन को डायरेक्ट बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करता है l
- Phone pe से ज्यादा मात्रा में लोन मिलता हैl
- Phone pe से पर्सनल लोन ईएमआई लोन भी मिलता है l
- फोन पर से ज्यादा वक्त के लिए लोन मिलता है जिससे वापस करने में सुविधा होती है l
- फोन पर आसानी से उपलब्ध होता है यह पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसे कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आसानी से लोन ले सकते हैं l फोन पर पूरे भारत में लोन प्रदान करता है l
Phone Pe का उपयोग
डिजिटलीकरण के इस दौर में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का महत्व तो बहुत ही बढ़ गया है है l Phone pe का उपयोग बिजली बिल जमा करने टीवी रिचार्ज करने मोबाइल रिचार्ज करने वाहन खरीदने ऑनलाइन शॉपिंग करने बहुत सारी चीजों में कर सकते हैं l Phone Pe एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैंl
Conclusion
अंततः Phone Pe एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने वाला विश्वसनीय digital app हैं l इसका उपयोग हम आसानी से लोन लेने के लिए कर सकते हैं l
[…] I am going to tell you how to get a Phonepe Loan at 0% interest. Today I will tell you (Phonepe Loan Kaise Milta Hai) how can you get a loan from […]